गढ़वाल दिव्यांग ने जीता दिव्यांग टी20 गोल्ड कप

Sports
Spread the love

अमरीश


देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे दिव्यांग खिलाड़ी-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 1 नवम्बर। देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा स्वर्गीय सतपाल कुमार की स्मृति में आयोजित द्वितीय टी20 दिव्यांग गोल्ड कप प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में गढ़वाल दिव्यांग ने कुमांऊं दिव्यांग को 135 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

जमालपुर स्थित एससीसी क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गढ़वाल दिव्यांग की टीम ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन बनाए। जिसमें विनोद खेड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली और नाबाद 100 रन बनाए। अंशुल ने 35, मोहम्मद शेख ने 45 रन का योगदान किया। जिसके जवाब में कुमांऊ की टीम 20 ओवर में 108 रन पर आउट हो गयी। कुमांऊ की तरफ से कप्तान दीपक कुमार ने 35 रन बनाये।

मुख्य अतिथि डा.विशाल गर्ग ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि दिव्यांगों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कई दिव्यांग खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वर्गीय सतपाल कुमार की स्मृति में आयोजित दिव्यांग टी20 क्रिकेट गोल्ड कप प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

समाज का अभिन्न हिस्सा दिव्यांग जन सभी को प्रेरित कर रहे हैं। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष तारा सिंह, क्रिकेट कोच गिरीश पटवाल व कोषाध्यक्ष गीता पटवाल ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।

दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आगे भी निरंतर आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी किसी से पीछे नहीं हैं। ओलंपिक खेलों में भी भारत के दिव्यांग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *