गरीबों की मदद के लिए निरंकारी मिशन ने दिए खाद्य सामग्री के एक हजार पैकेट

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 31 मार्च। निरंकारी मिशन की ओर से गरीबों की मदद के लिए खाद्य सामग्री के एक हजार पैकेट अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को विभिन्न क्षेत्रों में वितरित करने के लिए सौंपे गए। इस दौरान भारत सरकार रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज कुमार गौतम ने कहा कि निरंकारी मिशन समय समय पर निर्धन परिवारों के उत्थान में अपना योगदान देता चला आ रहा है। कोरोना वायरस देश दुनिया में आपदा का रूप ले चुका है। ऐसे में सभी को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। मजदूर श्रमिक अपने घरों में हैं। रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सहायता सामग्री उपलब्ध कराना बड़ा पुण्य का काम है।

निरंकारी मिशन देश भर में निस्वार्थ सेवा के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि अपर मेला अधिकारी को एक हजार खाद्य सामग्री के पैकेट सौंपे गए हैं। उनके द्वारा निर्बल बस्तियों में निवास कर रहे लोगों को देने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। निरंकारी मिशन के संजय कुमार व सुरेश कुमार ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे।

बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग धर्मनगरी में भी निवास करता है। हमारा कर्तव्य बनता है कि झुग्गी झोंपड़ी मलिन बस्तियों में निवास कर रहे लोगों की सहायता करें और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने घरों के अंदर रही रहने आह्वान किया। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने निरंकारी मिशन के इस परोपकारी कार्य की सराहना की और कहा कि हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से मदद पहुंचायी जा रही है। संत समाज के अलावा सामाजिक संगठन भी बढ़चढ़ कर गरीब, निसहाय निर्धन परिवारों की मदद के लिए खाद्य सामग्री प्रशासन को सौंप रहे हैं। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के सेवादार बहन चंद्रकांता, केवल कुमार, सुरेश कुमार, संजय कुमार आदि भी मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *