क्राइम खबरे:-चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर

ग्राम मीरपुर निवासी विजेंद्र कुमार चौहान द्वारा थाना रानीपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 19सितम्बर की रात्रि मे घर से अज्ञात चोरों द्वारा एलसीडी टीवी , सीलिंग फैन तथा कैमरा चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया ।पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच की गई। मुखबिरो की भी मदद भी ली गई। सूचना के आधार पर रेगुलेटर पुल तिराहे के पास से अभियुक्त आखिल पुत्र मोबीन निवासी ग्राम राजपुर थाना रानीपुर, अलीशेर पुत्र अकबर निवासी ग्राम गढ़ से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से चोरी किया हुआ सारा सामान बरामद कर लिया ।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कुंदन सिंह राणा ,एसआई प्रवीन रावत कांस्टेबल महेंद्र तोमर अजय राजसिंह शामिल थे।

परेड करने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर

थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत रह रहे हिस्ट्रीशीटरो को थाने बुलाकर उनकी परेड कराई गई और पुलिस द्वारा हिदायत दी गई ,कि किसी भी प्रकार के गलत कार्य में संलिप्त ना हो। इसके अतिरिक्त हल्का प्रभारी व बीट अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करते रहे।

हिस्ट्रीशीटर मे अर्जुन पुत्र साधु राम निवासी रोहाल्की,
शहजाद पुत्र वसीम निवासी बडेरी,मंगल पुत्र जगपाल निवासी बहादराबाद,समद पुत्र कबूल निवासी भौरी,सोनू पुत्र ध्यान सिंह निवासी बहादराबाद,
दाताराम पुत्र इलम निवासी बहादराबाद ,प्रताप पाल पुत्र हरीश चंद्र निवासी बांग्ला ,इमरान पुत्र यासीन निवासी बड़ेडी थे।

झपटमार गिरफ्तार

लक्सर पुलिस की तत्परता के चलते महिला से पर्स छीन कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त नितिक निवासी ग्राम दाबकी कला को खेड़ी कला गांव के जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन, रुपए एवं घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की। एसआई अशोक कश्यप ने बताया कि महिला से पर्स छीन कर बाइक से फरार होने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । महिला के पर्स में 8000 रुपये, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, आधार कार्ड थे।संबंधित धाराओं में आरोपी युवक का चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *