देश में फैलायी जा रही नफरत के खिलाफ निकाली जा रही है भारत जोड़ों यात्रा-हरीश रावत

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 25 नवम्बर। कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा शनिवार को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुभाष गढ़, दिनारपुर, अलीपुर आदि गांवों में पहुची। विधायक रवि बहादुर के साथ ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। सुभाष गढ़ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में फैलाई जा रही नफरत के विरोध में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है।

राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव में यात्रा निकालकर एकता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा की सफलता से बीजेपी बौखलाई हुई है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ साथ हरिद्वार बचाने की बात भी कांग्रेस कर रही है। यह देश सभी का है। जो देश को तोड़ने की बात करेगा। उसके खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरकर लड़ेगी।

सरकार महंगाई रोकने और रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है। इस अवसर पर चैधरी किरणपाल बाल्मिकी, विरेंद्र रावत, राजबीर सिंह चैहान, राव आफाक, बीएस तेजियान, सूबा सिंह ढिल्लो, सुखबीर कौर, जोगेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, प्रेम कीर्ति, गौरव शर्मा, जगतार सिंह, अमित प्रधान, पंकज शर्मा, अंकित शर्मा, भानु, निखिल पराशर, पारस सुदन, मिंटू, महेश शर्मा, विनोद कुमार, पिंका, ललित कुमार, चंद्रशेखर, विशाल, चंद्रशेखर, जोगिंदर सिंह, हरदीप सिंह, हरविंदर सिंह, प्रीत चीमा, गिंदा, जसकरण, जजपाल, गुरजंट, गोपी राज, शेरा, पुनीत बक्शी, गुरविंदर चीमा, सागर, राहुल, कीर्तिक बिरला, राजबीर, यश शर्मा आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *