संकट काल के असली हीरो हैं सेवा के दूत-श्रीमहंत रवींद्रपुरी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 5 मई। पंजाबी महासभा का 40 दिन चला सेवा भंडारा अनवरत सेवा के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। समापन पर समाज के सेवा वीरों को सम्मानित किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित शिव मंदिर में पिछले 40 दिनों से लॉक डाउन से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए चलाया जा रहा भंडारा मंगलवार को सतत सेवा करने के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि मां मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज तथा अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने 40 दिन से लगातार सेवा दे रहे महासभा के कर्मठ सदस्य को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीरों के सतत योगदान के चलते ही भारत कोरोना को हराएगा।

मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा कि जिस दिन लॉकडाउन की घोषणा हुई उस दिन हरिद्वार में हजारों लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा था। लेकिन यह हरिद्वार की सेवा भावना व ही जज्बा रहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा जैसी अनेक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए सामने आई और भूख के बड़े संकट को न केवल टाला बल्कि कोरोना पर विजय पाने में शासन प्रशासन को हर संभव सहयोग भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सेवा के दूत संकट काल के असली हीरो है। उन्होंने महासभा की सेवाओं को जमकर सराहा तथा सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं और निजी स्तर पर भी लोगों ने भरपूर सेवा कर एक नई मिसाल कायम की है। हम सभी का यह दायित्व है कि संकट के ऐसे किसी भी दौर में एकजुट होकर हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। इस तरह का जज्बा पंजाबी महासभा के सदस्यों ने दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। पूरे हरिद्वार को इन वीरों पर नाज है। जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव ने भी उत्तरांचल महासभा के सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों ने पंजाबी महासभा के सभी सदस्यों को शॉल भेंट कर  तथा माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया।

इस दौरान भाजपा की प्रांतीय नेत्री अनु कक्कड़, प्रवीन कुमार, रवि ढींगरा, विक्की तनेजा, सुनील अरोरा, तिशु अरोड़ा, विमल कुमार, किशोर अरोड़ा, गजेंदर ओबेरोय, परमानंद पोपली, सतीश भाटिया, राम अरोरा, देवेंदर चावला, ओमप्रकाश विरमानी, प्रमोद तनेजा, हैपी खुराना, तरुण भाटिया, मोहित खुराना, महेन्दर मिगलानी, प्रदीप अरोरा, सोनी ढींगरा, दिनेश अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, मनीष धमीजा, लक्की वासन, सनी खंडूजा, अप्पी धवन, पंकज लाल, संजय वर्मा, हीरा, गौरव भाटिया, आशीष टंडन, सतीश जोशी, गुलशन अरोड़ा, बँटी अरोड़ा, नीरज कथूरिया, जैकी अरोड़ा, मोहन पाहवा, राजकुमार अरोड़ा आदि सदस्य मौजूद रहे।

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *