कलाकार इरफान खान के निधन को बताया अपूरणीय क्षति

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

नायक इरफान खान उम्मदा कलाकार के अलावा एक अच्छे क्रिकेटर भी थे–जावेद साबरी 

हरिद्वार 29 अप्रैल। पदमश्री अवार्ड से सम्मानित बॉलीवुड के महानायक इरफान खान केवल उम्मदा कलाकार ही नहीं थे बल्कि एक अच्छे क्रिकेटर भी थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके करीबी दोस्तों व प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।l

राजस्थान के टोंक जिले में 7 जनवरी 1967 को जन्में फिल्म स्टार इरफान खान का सहारनपुर से गहरा नाता रहा है। स्पोर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने उनसे जुड़े प्रसंग की जानकारी देते हुए बताया कि इरफान खान सादगीपूर्ण इंसान थे। सन् 2014 में जब वह पिरान कलियर दरगाह के लिए चले थे तब वे बड़ी गाड़ी मौजूद होने के बावजूद छोटी गाड़ी में बैठे।

पूर्व मे फिल्म कलाकार इरफान खान दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी करते हुए

साथ ही रास्ते में खतौली के चीतल रेस्टोरेंट में भी चाय में रोटी भिगोकर खाई थी। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रूड़की में आयोजित सम्मान समारोह में इरफान खान को फख्र-ए-हिंद अवार्ड प्रदान किया गया था। साथ ही व्यापारियों द्वारा इरफान खान का सम्मान किया गया था। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में इरफान खान का महंगा मोबाइल चोरी कर लिया गया था जिसका इरफान खान को झटका लगा था।

क्योंकि उस मोबाइल में उनकी फिल्मों की शूटिंग की तस्वीरें थी। उन्होंने बताया कि इरफान खान ने अपनी फिल्म मानसिंह तोमर की शूटिंग भी रूड़की के आसपास के क्षेत्र में की थी। उन्होंने बताया कि इरफान खान सहारनपुर पहुंचकर अपने मित्र नसरूल चांद के घर रूके थे तथा रात्रि में मिर्जापुर स्थित एक फार्म हाऊस में पहुंचकर क्रिकेट खेलकर अपनी खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इरफान खान के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनके निधन से एक अच्छा कलाकार ही नहीं बल्कि इस दुनिया से एक बेहतरीन इंसान भी खो दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *