बरसाती पानी भरने से हुए जलभराव में रेल पुलिया के नीचे फंसे वाहन

Uncategorized
Spread the love

कमल खड़का

काली घटाएं छाने से दिखा दिन में ही रात जैसा नजारा

हरिद्वार, 10 मई। रविवार की दोपहर आयी तेज बारिश की वजह से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। जोरदार बारिश के बाद तापमान में गिरावट आयी और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अचानक काली घटाएं छा जाने से भरी दोपहर में रात जैसा मंजर दिखने लगा। मौसम का बदला नजारा देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने मौसम की बदली तस्वीर को अपने मोबाईल में कैद किया। एकदम अंधेरा छा जाने से वाहन चालकों को हेडलाईट जलानी पड़ी। सड़कों पर अंधेरा छा रहा।

तेज बारिश के चलते आमजनमानस को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। भगतसिंह चौक के निकट रेल पुलिया के नीचे पानी भर जाने से कई वाहन उसमें फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला जा सके। लाॅकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों ने पैदल जाने वाले लोगों की मदद कर उन्हें निकाला। जलभराव होने पर चंद्राचार्य चैक पर तैनात टीएसआई अरविन्द सिंह राणा, एसआई विवेकचंद्रा व एएसआई राजेश आदि लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ आने जाने वालों की मदद भी करते रहे।

लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस भरपूर कोशिशें कर रही है। चंद्राचार्य चैक पर एक बजे के बाद एएसआई राजेश व अन्य पुलिसकर्मी लाॅकडाउन के उल्लंघन की चेतावनी लाॅउडस्पीकर के माध्यम से राहगीरों को देते रहते हैं। बाहर निकलने वालों के पास व मूंह पर मास्क आदि को लेकर भी जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों का पालन पुलिस बाखूबी कर रही है। बरसात होने के कारण रेलवे पुलिया में जलभराव के कारण कई वाहनों को पुलिसकर्मियों द्वारा निकाला गया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *