जगजीतपुर में नहीं हो रही नालियों की सफाई

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

सीतापुर में चलाया गया सफाई अभियान

हरिद्वार, 27 मार्च। समाजसेवी गौरव रसिक ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस से लोग सहमे हुए हैं। वहीं जगगजीतपुर में नालियों की सफाई भी नहीं हो पा रही है। जगजीतपुर के वार्ड नंबर 55 की सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है। लंबे समय से नालियों की साफ सफाई नहीं होने से गंदगी पसरी पड़ी है। लोग कई बार क्षेत्रीय पार्षद से भी साफ सफाई के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पार्षद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। करोना वायरस के चलते सभी नालियों की साफ-सफाई के साथ ही दवाई का छिड़काव होना चाहिए। नालियों की सफाई नहीं होने व कीटनाशक का छिड़काव नहीं होने से जगजीतपुर में बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गलियों के अंदर भी साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

प्रशासन कोरोना वायरस के प्रति लगातार जागरूक रहा है। लेकिन सफाई व्यवस्था रामभरोसे बनी हुई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन को जगजीतपुर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। दूसरी और सीतापुर के वार्ड 69 में स्थानीय लोगों ने नगर निगम के सहयोग से मधुविहार, दुर्गाविहार, रामाविहार, गणेश कालोनी आदि क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया और दवाईयों का छिड़काव किया। पार्षद विनीत चैहान व तेजपाल सिंह ने बताया कि कोरोना को मात देने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। अपने आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएं और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। कोरोना वायरस को लेकर जनजागरूकता फैलाने की भी आवश्यकता है। जनसहभागिता से ही कोरोना को समाप्त किया जा सकता है। इस दौरान मनोहर लाल मेहता, किशनचंद, राधिका, राजेश गुप्ता, नेहा रानी, सिमरन, जुगनु सागर आदि ने भी सफाई अभियान में योगदान किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *