जागरूकता से ही कोरोना से बचा जा सकता है-हरवीर सिंह

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 30 अप्रैल। बैरागी कैंप कनखल में निरंतर 35 दिन से गरीब बेसहारा लोगों को भोजन करा रहे ।पार्षद सचिन अग्रवाल का नेचर फाउंडेशन की अध्यक्ष किरण भटनागर, पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए मास्क भी वितरित किए गए।

नेचर फाउण्डेशन की अध्यक्ष किरण भटनागर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनें और लाॅकडाउन का पालन करते हुए घरों मे ंरहकर सरकार का सहयोग करें। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए सरकार ने लाॅकडाउन किया है। लाॅकडाउन में चिकित्सक, पुलिस, प्रशासन, सफाईकर्मी लोगों को वायरस से बचाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में सभी को सहयोग करना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *