जमाखोरी व बेलगाम महंगाई पर नियंत्रण करे सरकार- नवीन चंचल

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 24 अप्रैल। आप नेता एडवोकेट नवीन चंचल ने कहा है कि कोरोनावायरस का संक्रमण उत्तराखंड में भी तेजी से फैल रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार लोग ज्यादा संक्रमित हो रहें हैं। लोगों की आवाजाही कम हो और लोग एक-दूसरे के सम्पर्क में न आए। इसलिए सरकार द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ कुछ जमाखोर इसका फायदा उठा रहे हैं। जमाखोर आम जनता के खाने पीने के खाद्य पदार्थों की कालाबजारी कर रहे हैं।

जिस कारण बाजार में सामान के दाम आसमान छू रहे हैं। राज्य में पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ उपलब्ध होने के बावजूद लोगों को कोरोना के चलते खाद्य पदार्थों की कमी बताकर सामान महंगे दामों में बेचा जा रहा है। महंगा सामान लेने के लिए लोग मजबूर हैं। आम आदमी पहले से ही बेरोजगारी की समस्या से परेशान है और व्यापार भी चैपट हैं। ऊपर से कोरोना के साथ साथ मंहगाई की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही हैं। नवीन चंचल ने सरकार से मांग करते हुए कि जमाखोरों पर नकेल कसते हुए बेलगाम महंगाई पर नियंत्रण किया जाए। ताकि कोरोनाकाल में आम जनता को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *