हेट स्पीच मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा हुए जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी

Crime
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 19 मई। हरिद्वार में हुई धर्मसंसद में हेट स्पीच मामले में जेल गए जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी गुरुवार को रोशनाबाद स्थित जिला कारागार से अंतरिम जमानत पर रिहा हो गए। हेट स्पीच मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी को 13 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तकरीबन चार महीने जेल में गुजारने के बाद 17 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मंजूर होने के बाद बृहष्पतिवार को उन्हें जेल से रिहा किया गया।

रिहा होकर जेल से बाहर आए जितेंद्र नारायण त्यागी ने मीडिया से कोई बात नहीं की। गौरतलब है कि हरिद्वार में पिछले वर्ष 17 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित की गयी धर्मसंसद में समुदाय विशेष के खिलाफ दिए आपत्तीजनक बयान सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी, स्वामी यती नरसिंहानंद गिरी सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसमें जितेंद्र नारायण त्यागी व यती नरसिंहानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जितेंद्र नारायण त्यागी व स्वामी यती नरसिंहानंद गिरी को जमानत मिल गई है।

जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को जमानत मिलने के बाद उनसे मिलने जिला कारागार पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने धर्म संसद आयोजित नहीं करने व सामाजिक जीवन छोड़कर सार्वजनिक जीवन जीने का संकल्प लिया।

यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा है कि अब वे और उनके शिष्य कोई धर्मसंसद आयोजित नहीं करेंगे और सामाजिक जीवन छोड़कर पूरी तरह धार्मिक जीवन व्यतीत करते हुए शेष जीवन युुवा वर्ग को श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के लिए प्रेरित करने और धार्मिक गतिविधियों में व्यतीत करेंगे। इस दौरान उनके साथ स्वामी अमृतानंद, बालयोगी ज्ञाननाथ महाराज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *