जूना अखाड़े की ओर से दो माह तक चलने वाले अन्नक्षेत्र का प्रारम्भ

Haridwar News
Spread the love

गोपाल रावत

हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े द्वारा श्रीदुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारौ स्थित अखाड़े की छावनी में शनिवार से अन्न क्षेत्र प्रारम्भ कर दिया है जो कि दो महीने 28अप्रैल तक लगातार चलेगा। श्रीदूधेश्वर मठ अन्न क्षेत्र के संचालक दूधेश्वर पीठाधीश्वर,अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया यह अन्नक्षेत्र गाजियाबाद के उधोगपति धर्मपाल जी के सहयोग से चलाया जा रहा है।इस अन्नक्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक श्रद्वालु भक्त को भोजन प्राप्त होगा। अन्नक्षेत्र में सवेरे तथा शाम को चाय-नाश्ता भी उपलब्ध कराया जायेगा। श्री नारायण गिरि महाराज ने कहा यह अन्नक्षेत्र प्रयागराज,नासिक,उज्जैन में होने वाले कुम्भ पर्वो पर भी कई वर्षो से लगातार चलता रहा है। उन्होने कहा कि अन्न सेवा ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। किसी भूखे का पेट भरने से बड़ा कोई पूण्य नही है। अन्न क्षेत्र प्रारम्भ होने पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो नागा सन्यासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,श्रीमहंत मछन्दरपुरी महाराज द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *