डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल कनखल के दसवीं के छात्र मिलिंद बंसल ने हासिल किए 99.3 प्रतिशत अंक

Education
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार 3 अगस्त। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल कनखल के छात्र मिलिंद बंसल ने 99.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने शैक्षिक जीवन की सफलता रूपी सीढी पर पहला कदम रखकर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। मिलिंद बंसल ने 600 में से 596 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने भी अपने-अपने विद्यालयों मे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तथा उनकी सफलता में दादा – दादी तथा माता-पिता के साथ ही विद्यालय का शैक्षिक वातावरण भी सफलता की सीढ़ी तक पहुंचाने में सहायक रहा है।

मिलिंद बंसल ने बताया कि वे अंतरिक्ष यात्री बनना चाहते हैं। जबकि उनके बड़े भाई स्कंद अग्रवाल भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। पिता राजेश अग्रवाल मध्य हरिद्वार में किराना व्यवसायी हैं। जबकि माता श्रीमती शालिनी अग्रवाल परास्नातक हैं। दादा सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं दादी रमा देवी अग्रवाल ने अपने पोते की सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि उन्होंने व्यापारी होते हुए भी अपने परिवार को सदैव शिक्षा का वातावरण प्रदान किया। अपने पोते की सफलता का श्रेय मिलिंद की माता शालिनी को देते हुए कहा कि एक शिक्षित लड़की से दो परिवारों का उद्धार और उत्थान होता है।

मिलिंद बंसल ने अपनी व्यवस्थित दिनचर्या तथा उच्च गुणवत्ता परक शैक्षिक वातावरण प्रदान करने का संपूर्ण श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में 5 बजे उठकर उन्हें विद्यार्थी जीवन का व्यवस्थित वातावरण प्रदान करती थीं। जबकि दादा- दादी का आशीर्वाद और परिवार के स्नेह ने उन्हें इस सफलता में सहयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *