अष्टमी के अवसर पर पूज्य माता लाल देवी वैष्णो देवी गुफा मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ व कन्या पूजन का हुआ आयोजन

Dharm
Spread the love

कमल खडका

बालिका संरक्षण व कन्या पूजन के बिना अधूरा है नवरात्र के व्रत : भक्त दुर्गादास

हरिद्वार, 13 अक्टूबर। तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था पूज्य माता लाल देवी वैष्णो देवी गुफा मंदिर में अष्टमी के अवसर पर मुख्य प्रबंधक भक्त दुर्गादास के संयोजन में दुर्गा सप्तशती पाठ व कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भक्त दुर्गादास ने कहा कि बालिका संरक्षण व कन्या पूजन से ही नवरात्र के व्रत की सार्थकता है, जिस समाज में कन्या को देवी का रूप माना जाता है। उस समाज में बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार व शोषण स्वीकार्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए।

कन्याओं में ही दुर्गा का साक्षात् स्वरूप विराजमान होता है। भक्त दुर्गादास ने कहा कि तीर्थनगरी में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य में अग्रणीय भूमिका निभा रही मातृ शक्ति को संस्था द्वारा शीघ्र ही सम्मानित किया जायेगा।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पूज्य माता लाल देवी ने आतंकवाद के चरम के दौर में हिन्दू सिख एकता को बढ़ावा देने व कन्या संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण कार्य किया। आतंकवाद के चलते जो श्रद्धालु वैष्णो देवी नहीं जा पाते थे। उनकी धार्मिक भावनाओं के दृष्टिगत उन्होंने तीर्थनगरी हरिद्वार में वैष्णो देवी गुफा मंदिर की स्थापना की थी। उसी परम्परा को उनके परम सेवक भक्त दुर्गादास आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर विद्वान आचार्य पं. हीरा जोशी, पर पं. हेमन्त ने पूर्ण विधि-विधान से दुर्गा सप्तशती पाठ सम्पन्न करवाया। उसके पश्चात कन्या पूजन किया गया।
इस अवसर सकलदेव, राकेश सकलानी, श्रीमती सपना भाटी, रूद्र प्रताप सिंह भाटी, राघव ठाकुर, दिव्यम यादव समेत अनेक गणमान्यजन व भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *