कराटे ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो में पांच खिलाड़ियों ने जीती ब्लैक बेल्ट

Sports
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 28 फरवरी। अशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस उत्तराखण्ड की और से शिवालिक नगर फेज तीन कम्यूनिटी सेन्टर में आयोजित कराटे ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो में खिलाड़ियों ने अपराधियों से बचाव के लिए किस प्रकार स्वंय की व दूसरों की रक्षा की जा सकती है। इसका प्रदर्शन किया। इसके अलावा खिलाड़ियों ने किक से मार्बल, मटका, लकड़ी का फट्टा आदि तोड़ने का भी शानदार प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उन्हें ब्लैक, ओरेंज, ग्रीन, ब्राउन, रेड एवं येलो बेल्ट, प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किए गए। पुलिस लाईन के आरआई जितेंद्र जोशी, अशीहारा इंडिया चीफ पंकज कुमार साहनी, उत्तराखण्ड चीफ अमित कुमार चौधरी, नवीन शर्मा, श्वेता यादव व अंशुरानी ने खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया।

अशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के उत्तराखण्ड चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों संदीप पाठक, यश पाठक, विपना, अवनि इंसा व कुलश्रेष्ठ ने ब्लैक बेल्ट, आदित्य कुमार, अनुश्रुत, गौरव सैनी, हर्षित सिंह, अभिनव कुमार अदित्री गोयल, अभिराज सोनवणे, हर्षित कुमार ने रेड बेल्ट, दिविशा सिंह, अर्थव गुप्ता, आरूषि पुंडीर, सूरज शर्मा, विनेक, हिमांशु झा, आरूष राजवंश, शौर्यकांत झा ने ब्राउन बेल्ट, तनिष्क पाली, अवनि बिष्ट, अंशिका नेगी, समृद्धि चैहान, अभ्यूदय, दक्ष यादव ने ब्लू बेल्ट, ऋषभ, अनिकेत कुमार, देव चौधरी, ऋतिक सिंह ने ग्रीन बेल्ट, शगुन, आराध्या, प्रिंस कुमार, माधव शर्मा, विवेक कुमार, अभिमन्यू पाली, अंशिका पंुडीर, कृतिका, प्रतीक, मायंक, ऋतिक पाली, श्रेष्ठ चतुर्वेदी, रणवीर, रणविजय, अथर्व ने आॅरेंज बेल्ट, आराध्या, विहान मित्तल, विहार ओलि, अक्षत, अवनि, प्रबल, ओम, रूद्राक्ष, आरव, अदिति, चैतन्य, चेरी चौधरी, चंदा कुमार व दिव्यांश ने येलो बेल्ट जीती।

अमित कुमार चौधरी ने बताया कि डेमांेस्ट्रेशन में सीनियर ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी कलीम अमहद, निहाल शर्मा, लक्ष्य वर्दान, ऋषभ चौहान, प्रगति सिंह, दिनेश, संजय, हेमंत, अमरीक बेहरा, टीम मैनेजर जय प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *