व्यापारियों ने की साप्ताहिक बंदी निरस्त करने की मांग

Haridwar News Uncategorized
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 3 अक्टूबर। व्यापारियों ने प्रशासन से बुधवार व शनिवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी निरस्त करने की मांग की है। महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि प्रशासन सभी व्यापार मण्डलों को विश्वास में लेकर उचित निर्णय करे।

सेठी ने प्रशासन से शहर में बिछायी जा रही भूमिगत विद्युत लाईन की जांच के लिए बनी कमेटी में निष्पक्ष लोगों को शामिल करने भी मांग की है। खड़खड़ी में व्यापारियों की बैठक में सुनील सेठी ने 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद हरिद्वार में यात्री आने शुरू हुए हैं। जिससे आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारियो को कुछ राहत मिली है। हरिद्वार शहर का पूरा व्यापार पर्यटन पर आधारित है। ऐसे में प्रसाशन को हरिद्वार के व्यापारियों को राहत देते हुए बुधवार ओर शनिवार की साप्ताहिक बंदी को निरस्त कर देना चाहिए। सेठी ने कहा कि साप्ताहिक बंदी का उद्देश्य कोरोना काल में सेनेटाइज ओर दवाइयों के छिड़काव हेतु रखा गया था।

लेकिन सिर्फ लाॅकडाउन में नाममात्र को ही साप्ताहिक बंदी के दिन छिड़काव हुआ अब वो भी नही हो रहा तो बंदी का कोई औचित्य नही रह गया है। कोरोना काल में व्यापारी पूरी तरह टूट चुका है। सरकार से कोई राहत न मिलने की वजह से व्यापारी न तो बिजली, पानी के बिलों का भुगतान कर पा रहे हैं। ना ही बच्चों की स्कूल फीस जमा कर पा रहे हैं।

ऐसे में दुकानें बंद होने से व्यापारियों को नुकसान होगा। प्रशासन को सभी व्यापार मण्डलों से विचार विमर्श कर साप्ताहिक बंदी के संबंध में उचित निर्णय लेना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, प्रदीप कुमार, दीपक मेहता, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, विनोद कुमार, गणेश शर्मा, अरुण शर्मा, सोनू सुखीजा, प्रीतम सिंह, सुभाष ठक्कर उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *