मृत्यु पर विजय प्राप्ति के लिए करे, महामृत्युंजय यंत्र की साधना: स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

Dharm Uncategorized
Spread the love

विकास झा


मृत्यु सैया पर लेटे व्यक्ति को भी जीवन दे सकता है महामृत्युंजय यंत्र : सहजानंद
हरिद्वार। श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा की भगवान शिव के शरणागत होने से व्यक्ति की अकाल मृत्यु नहीं होती है । ऐसे में मृत्यु के भय निवारण के लिए शिव पूजन ही सर्वश्रेष्ठ आराधना है। यंत्रों में स्वयं भगवान विराजमान रहते हैं । ऐसे में महामृत्युंजय यंत्र की आराधना करने से व्यक्ति मृत्यु के भय से मुक्त हो जाता है।
श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में चल रही महामृत्युंजय यंत्र स्थापना पूजन के तीसरे दिन महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा की श्रावण मास में भगवान शिव तीर्थ नगरी हरिद्वार की उप नगरी कनखल में राजा दक्ष के यहां विराजमान होकर भक्तों की समस्त मनोकामनाएं को पूरा करते हैं। ऐसे पवित्र मास में भगवान शिव के प्रसन्न नार्थ पहली बार श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पर महामृत्युंजय यंत्र स्थापना कार्यक्रम चल रहा है। इस यंत्र की स्थापना होने के उपरांत देश- विदेश से लोग यहां आकर दर्शन एवं पूजन का लाभ ले सकेंगे। इसके पूर्व कहीं भी इतना बड़ा महामृत्युंजय यंत्र स्थापित नहीं किया गया है। यंत्र स्थापना के लिए हिसार से आए महाराज सहजानंद का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महंत सहजानंद ने कहा कि शिव की उपासना परम कल्याणकारी है।

अपने सरल स्वभाव के चलते भोलेनाथ देवताओं एवं राक्षसों सभी के पूजनीय हैं। मृत्यु शैया पर लेटे व्यक्ति को भी जीवन दिलाने की क्षमता महामृत्युंजय यंत्र में निहित है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं महामृत्युंजय यंत्र की आराधना प्रतिदिन करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *