महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है महासभा-कामिनी सड़ाना

Politics
Spread the love

तनवीर


उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों ने सुखमनी साहिब का पाठ कर कोरोना मुक्ति की कामना की
हरिद्वार, 25 जुलाई। उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों ने कटहरा बाजार गुरुद्वारा में सुखमनी साहिब का पाठ कर समाज की एकता और उन्नति के लिए एवं कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। नगर महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कामनी सड़ाना, जिला महामंत्री मीनाक्षी छाबड़ा, जिला प्रभारी मोनिका चुघ, जिला संयोजक निधि चावला, नगर अध्यक्ष शालू आहूजा, नगर महामंत्री पल्लवी सूद, कोषाध्यक्ष कंचन तनेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिना दुआ, सोनिया भाटिया, डिंपल वालिया, मुस्कान वालिया, निधि खंडूजा, नम्रता चावला, हनी दुआ, सोनिया, सुमन अरोड़ा, विधि पुरी, दीप्ति आहूजा आदि सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कामिनी सड़ाना व नगर अध्यक्ष शालू आहूजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से देश दुनिया के लोग पीड़ित हैं। कोरोना संक्रमण के प्रति सभी को सजग रहना चाहिए। उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। उन्होंने कहा कि देश दुनिया को कोरोना महाामारी से मुक्ति मिले और परिवारों में सुख समृद्धि लौटे ऐसी कामना की गयी। कामनी सड़ाना ने कहा कि महासभा महिलाओं के अधिकारों के प्रति जनचेतना अभियान चला रही हैं। जल्द ही गंगा स्वच्छता रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी को जागरूक रहते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करना चाहिए। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा, जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी, जिला चेयरमैन राजा ओबरॉय, जिला महामंत्री राम अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र अरोड़ा, जिला युवा अध्यक्ष अक्षय मल्होत्रा आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर महिला प्रकोष्ठ की नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *