मंडी मार्ग व नालों के स्लैब दुरूस्त किए जाएं-संगम शर्मा

Politics
Spread the love


कमल खडका

हरिद्वार, 22 मार्च। सीतापुर स्थित मण्डी मार्ग की खस्ता हालत से लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सीतापुर हाईवे मार्ग अंडरपास के निकट नाले की स्लैब ठीक रूप से नहीं लगायी गयी है। जिन कारणों से दुघर्टनाओं की आशंका बनी हुई है। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि नाले की स्लैब ठीक रूप से नहीं लगायी गयी है। पानी निकासी का कोई समाधान नहीं है। मण्डी जाने वाले वाहन चालकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही एक्कड़ कला मार्ग से पेशवाई भी निकलती है। लेकिन अब तक मेला प्रशासन सड़कों व नालों के स्लैब की कोई सुध नहीं ले रहा है। हाईवे मार्ग से निकलने वाले वाहन चालक दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं। नाले के स्लैब मजबूत तरीके से नहीं लगाए गए हैं। कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है। मण्डी मार्ग पर चैबीस घंटे वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। सुबह से ही मण्डी स्थल पर छोटे बड़े वाहन सब्जियों को लेकर पहुंचते हैं। कई बार सड़क के गड्ढे वाहनों के जाम को बढ़ावा दे रहे हैं।

संगम शर्मा ने मांग की कि जल्द से जल्द हाईवे स्थित अंडरपास के मार्ग के नाले की सुध ली जाए। वरना संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। सीतापुर व्यापार मण्डल के अकरम अंसारी ने कहा कि नाले के स्लैब नाले पर रख दिए गए हैं। सीमेंट नहीं लगाया गया है। नाले की निकासी का कोई उपाय नहीं किया गया है। रात्रि में वाहन चालक दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं। भीड़भाड़ वाला मार्ग होने के कारण दुघर्टनाओं की आशंका बनी हुई है। हाईवे अथाॅरिटी व स्थानीय विभाग के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

अकरम अंसारी ने कहा कि सड़क की हालत भी खराब हो चुकी है। जगह-जगह सड़क पर गड्ढे हो चुके हैं। मंडी मार्ग व एक्कड़ कला मार्ग से संत महापुरूषों की पेशवाई भी निकलती है। लेकिन कोई भी अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *