विडियो:-मेयर और कांग्रेस पार्षदों ने हटाया निगम की जमीन से कब्जा

Uncategorized
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 16 मई। नगर निगम मेयर अनिता शर्मा और कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार को भूपतवाला क्षेत्र स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने स्थित नगर निगम की भूमि से कब्जे को हटा दिया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि एक संस्था द्वारा सौन्दर्यकरण के नाम पर टीन शेड लगाकर नगर निगम की भूमि पर कब्जा कर लिया गया था। अधिकारियों को कई बार भूमि को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए गए। लेकिन अधिकारियों ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस पर उन्होंने और पार्षदों ने जमीन के चारों और लगाए गए टीन शेड को हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया है।

मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर किए अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभियान के दौरान भेदभाव बरतते हुए चुनिंदा लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। नगर निगम की भूमि पर किए गए कब्जे को हटाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन के बजाए मेयर और पार्षदों को अपने हाथों से कब्जा हटाना पड़ रहा है।

पार्षद सुहेल कुरैशी, पार्षद मेहरबान खान, कांग्रेस नेता सुनील कुमार ने कहा कि नगर निगम की भूमि को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा।अवैध तरीके से कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर निगम की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा।

इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद उदयवीर चौहान, पार्षद प्रतिनिधि तहसीन अंसारी, कांग्रेस नेता जतिन हांडा, विकाश चन्द्रा, देवेश गौतम, सुनील कुमार, शुभम अग्रवाल, शिवम गिरी बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, जगदीप अस्वाल, सत्येंद्र शर्मा, नावेज अंसारी, वसीम सलमानी, आकाश बिरला, सुमित भाटिया, संगम शर्मा, राजकुमार ठाकुर, नकुल महेश्वरी, मनोज जाटव, रजत कुमार, समर्थ अग्रवाल, मोनू कुमार, अमित रस्तोगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *