मोदी सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई-विशाल राठौर

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 22 जुलाई। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर ने कहा है कि 2014 में जनता से तमाम लोक लुभावन वादे कर सत्ता में आयी मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते गरीब, मजदूर व मध्यम वर्ग का जीवन दुश्वार हो गया है। प्रैस को जारी बयान में विशाल राठौर ने कहा है कि पूंजीपतियों के हित साधने में लगी मोदी सरकार को आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित तमाम खाद्य पदार्थो के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी चरम पर है।

विशाल राठौर ने कहा कि मोदी सरकार के साथ प्रदेश की डबल इंजन सरकार भी पूरी तरह विफल साबित हुई है। राज्य के नौजवान रोजगार की तलाश में आज भी दूसरे प्रदेशों में पलायन को मजबूर हैं। प्रदेश में विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली हैं। लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही है। जिन पदों के लिए युवाओं से आवदेन लिए गए हैं। उनकी परीक्षा भी अब तक सरकार नहीं करा पायी है। एससी, एसटी के बैकलॉग पदों को भी नहीं भरा जा रहा है। महिलाओं को सुरक्षा देने में डबल इंजन सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *