विडियो :-मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Dharm
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं डाॅ0 कृष्ण गोपाल , सह सरकार्यवाह ने आज राघव कुटीर भारत माता जनहित ट्रस्ट, हरिपुर कलां में भारत माता मन्दिर एवं समन्वय ट्रस्ट के अध्यक्ष जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज की अध्यक्षता में निवृत्त जगद्गुरू शंकराचार्य पद्मभूषण ब्रह्मलीन पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज की दिव्य स्मृति में नवनिर्मित समाधि मन्दिर का पंच देवताओं के आह्वान के साथ शिलायें स्थापन के पश्चात शिलान्यास एवं निवृत्त जगद्गुरू शंकराचार्य पद्मभूषण ब्रह्मलीन पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज की दिव्य स्मृति में सद्गुरूदेव पुण्य स्मृति दर्शन सभागार का लोकार्पण किया।

सद्गुरूदेव पुण्य स्मृति दर्शन सभागार में स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज के जीवन से सम्बन्धित दुर्लभ चित्रों, महान हस्तियों की प्रतिमायें, ग्रन्थों व पुस्तकों के संकलन को बड़े ही व्यवस्थित ढंग से प्रत्येक के लिये निर्धारित स्थानों में प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री, विधासभा अध्यक्ष, प्रेमचन्द्र अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विशिष्ट जन-प्रतिनिधियों आदि ने स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज के जीवन से सम्बन्धित संकलित वस्तुओं का अवलोकन किया तथा उन्हें प्रेरणादायी बताया।


इस अवसर पर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री व उपस्थित विशिष्टजनों को अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री के सौम्य व्यक्तित्व की सराहना की तथा कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में महाकुम्भ सम्पन्न होगा।

पत्रकारों द्वारा स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज के प्रेरणादायी व्यक्तित्व के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत माता ट्रस्ट मन्दिर की स्थापना की और देशकाल की डिमाण्ड के अनुसार जिन लोगों ने देश के लिये बलिदान किया, उनको समर्पित किया। वह एक बहुत बड़े सन्त थे। उनको शंकराचार्य की उपाधि मिली और उन्होंने उसका परित्याग किया और जो धर्मदण्ड है, उसे उन्होंने मां गंगा को समर्पित किया। वे आध्यात्म व व्यवहार दोनों के समन्वयक थे। आज उनकी याद में स्मृति मन्दिर का शिलान्यास किया गया है, जो युगों-युगों तक हमारे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगा।

इससे पूर्व राघव कुटीर भारत माता जनहित ट्रस्ट, हरिपुर कलां परिसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, शहरी विकास मंत्री आदि विशिष्टजनों का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आई0डी0 शास्त्री, सचिव समन्वय सेवा ट्रस्ट एवं भारत माता जनहित ट्रस्ट, भारत माता मन्दिर, महामण्डलेश्वर गोविन्द गिरि महाराज, स्वामी ललितानन्द , स्वामी रामदेव, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी हरचेतनानन्द , सतपाल ब्रह्मचारी, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, मेला अधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, सी0एम0ओ0 एस0के0झा, मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, डिप्टी कलक्टर शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य पदाधिकारीगण, अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *