मृतक मेहताब की पत्नी पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Crime Uncategorized
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार। बकरा मार्किट निवासी मेहताब की मौत के मामले में उसकी मां ने मेहताब की पत्नी को नामजद कर मामले की जांच करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। बीते 29 अप्रैल को मेहताब अपने कमरे में में मृत मिला था। जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मेहताब का निकाह 25-नवम्बर को आरजू पुत्री इस्लाम निवासी रुडकी के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही मृतक मेहताब व उसकी पत्नी आरजू के बीच कहा-सुनी होती रहती थी।

इसी दौरान बीते 29 अप्रैल की रात लगभग 11-11:30 बजे महताब ( मृतक) अपनी पत्नी आरजू के साथ सोने के लिए कमरे मे चला गया। सुबह लगभग 3 बजे मेहताब की माँ द्वारा उसको सेहरी खाने के लिए आवाज लगाई तो कमरे के अंदर से ही आरजू ने बताया कि मेहताब की तबियत ठीक नही है जिस कारण वह सो रहा है और रोजा नही रख सकता। अंदर से आरजू की आवाज सुनकर मेहताब की मां लौट गयी और सुबह 9 बजे मेहताब को उठाने के लिए उसकी मां ने पुन: आवाज लगाई तो अंदर से ही आरजू ने मेहताब के सोने की बात कह कर उसे लौटाने का प्रयास किया।

कुछ अनहोनी का अंदेशा होने पर मां ने शोर मचाया और आस पडोस से अपने रिशतेदारों व सगे संबंधियो को बुला लिया। सब ने मिलकर मेहताब व आरजू के कमरे का दरवाजा खटखना शुरु कर दिया। आरजू पर दरवाजा खोलने के लिए दबाब बनाया।

जिसके बाद आरजू ने लगभग 10 बजे सुबह दरवाजा खोला तो मेहताब जमीन पर पडा था और उसके ऊपर रजाई ढकी थी। जिसके बाद पडोसी व रिश्तेदार मेहताब को लेकर अस्पताल पहुंच गए। जहां पर डाक्टरो द्वारा मेहताब को मृत घोषित करके पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस द्वारा पंचनामा भर कर मेहताब के शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया।

जिसके बाद शुक्रवार को मृतक मेहताब की मां द्वारा मेहताब की मौत के मामले में उसकी पत्नी को नामजद कर मामले जांच करने को ले कर मुकदमा दर्ज कराया गया है। एस.आई कोतवाली ज्वालापुर प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि रुकसाना पत्नी स्व. नवाबुद्दीन निवासी बकरा मार्किट कोतवाली ज्वालापुर द्वारा इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस अभी मामले की जांच की जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *