विडियो :मुस्लिम समाज ने दी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न से सम्मानित करे सरकार-नईम कुरैशी
हरिद्वार, 11 दिसम्बर। हैलीकाॅप्टर हादसे का शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि मधुलिका रावत व सैन्य अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ज्वालापुर के मुस्लिम समाज ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि चीफ आॅफ डिफेंस स्टाॅफ जैसे सेना के सर्वोच्च पद पर रहते हुए जनरल बिपिन रावत ने देश की सुरक्षा में अहम योगदान दिया।

उनके कुशल नेतृत्व में सेना ने कई सैन्य अभियानों को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। चीन और पाकिस्तान की घुसपैठ पर भी बिपिन रावत प्रभावी रोक लगाने में कामयाब रहे। चीन के साथ डोकलाम विवाद को हल करने में भी उनकी रणनीति निर्णायक रही। नईम कुरैशी ने कहा कि ऐसे जांबांज सैन्य अधिकारी का आकस्मिक निधन देश के लिए भारी क्षति है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। देश की सुरक्षा में उनका योगदान कभी भुला नही जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में जनरल बिपिन रावत के अहम योगदान को देखते हुए सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। सुब्हान कुरैशी व हाजी युनूस मंसूरी ने कहा कि देश के कई जांबांज सैनिकों का हैलीकाॅप्टर हादसे में निधन से पूरा देश गमगीन है। सीडीएस के रूप में देश की सुरक्षा को मजबूत करने में जुटे जनरल बिपिन रावत एक बहादुर सैनिक थे। उत्तराखण्ड ने हमेशा ही देश की रक्षा में योगदान दिया है।

कुशल सैन्य नेतृत्व से जनरल बिपिन रावत ने भी देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। सुहेल अख्तर व दिलशाद मंसूरी ने कहा कि दिवंगत जनरल बिपिन रावत युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। जनरल बिपिन रावत ने सेना का आधुनिकीकरण करने के साथ कश्मीर में आतंकवाद को मूंहतोड़ जवाब देने में अहम भूमिका अदा की। उनके बलिदान को हमेशा ही याद किया जाएगा।

श्रद्धांजलि देने वालों में अबरार अब्बासी, हाजी शेर मोहम्मद, नाहिद कुरैशी, मनव्वर कुरैशी, सुब्हान कुरैशी, हाजी युनूस अंसारी, रफी खान, नाहिद कुरैशी, अरशद कुरैशी, आरिफ अख्तर, शाहनवाज कुरैशी, दिलशाद मंसूरी, याकूब मलिक, हाजी नसीम कुरैशी, मौहम्मद अहमद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *