बच्चे भी कर रहे कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 10 मई। कोरोना महामारी संकट के बीच छोटे छोटे बच्चे भी लोगो से लाॅकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने की अपील कर रहे है। इस महामारी के दौरान बेवजह घूम कर लोकडाउन का उलंघन कर रहे लोगों को हरिद्वार के छोटे छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ऐसे लोगो को नसीहत दे रहे है। कोरोना के खिलाफ विश्वव्यापी संघर्ष में सहयोग कर रहे नन्हें बच्चों से लापरवाह लोगो को सीख लेने की आवश्यकता हैं।

हरिद्वार की नाव्या अग्रवाल, वेरोनिका अरोड़ा, रायना, कुंवर रणविजय आदि बच्चों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों में लोगों से कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए जारी की गयी सरकारी गाइडलाईन का पालन करने, बेवजह घर से नहीं निकलने, माॅस्क लगाने व बार बार हाथ धोने की अपील की जा रही है। वीड़ियो संदेश में बच्चे साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील भी कर रहे हैं।

बच्चों का कहना है कि सतर्कता व जागरूकता से ही इस वायरस को हराया जा सकता है। कोरोना के खिलाफ चल रहे विश्वव्यापी संघर्ष में सभी को एकजुट होकर सहयोग देना होगा। बच्चों द्वारा जारी घरों में रहकर करो मौज मस्ती, क्यूंकि जान नहीं है हमारी सस्ती, जैसे संदेश लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *