विडियो :-नन्ही बालिका ने किया आई मैक्स हास्पिटल का शुभारंभ

Haridwar News Medical
Spread the love

तनवीर


प्रत्येक सोमवार मरीजों को दी जाएगी निःशुल्क ओपीडी सुविधा-डा.इसरार अहमद
हरिद्वार, 30 अगस्त। ज्वाालपुर के सुभाष नगर मार्ग पर आई मैक्स हॉस्पिटल का शुभारंभ नन्ही बालिका इनारा ने किया। हॉस्पिटल में मध्यम वर्ग के रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। हॉस्पिटल में रोगियों को एक ही छत के नीचे हृदय रोग, किडनी, त्वचा रोग व स्त्री रोगों का इलाज मध्यम वर्ग के लोगों को चौबीस घंटे उपलब्ध कराया जाएगा।

इस दौरान अस्पताल के शुभारंभ पर भाजपा नेता सज्जाद गौड़, हाजी इस्लाम, हाजी परवेज, आजाद, जमशेद खान, आन्नद स्वरूप, इरफान भट्टी, इरफान अंसारी, हाजी नईम कुरैशी, पूर्व सभासद सरफराज गौड़, पार्षद जफर अब्बासी ने अस्पताल संचालक डा.इसरार अहमद को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान डा.इसरार अहमद ने कहा कि लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए अस्पताल में सभी रोगों का इलाज एक ही छत के नीचे किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। डा.इसरार अहमद ने कहा कि रोगियों की सेवा में हरसंभव मदद के प्रयास किए जाएंगे।

न्यूरो संबंधित बीमारियों का उपचार भी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। डा.इसरार अहमद ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को अस्पताल में मरीजों को निःशुल्क ओपीडी सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही कोरोना व डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। भाजपा नेता सज्जाद गौड़ ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर के सुभाष नगर में डा.इसरार अहमद ने अस्पताल खोलकर रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प लिया है। निम्न वर्गो को भी सही उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

हाजी इरफान अंसारी व हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि अस्पताल की आवश्यकता इस क्षेत्र में महसूस की जा रही थी। निश्चिततौर पर सभी वर्गो को ध्यान में रखकर अस्पताल में इलाज हो सकेगा। जमशेद खान, हाजी इस्लाम, हाजी परवेज, आजाद ने अस्पताल संचालक डा.इसरार अहमद को अस्पताल खोलने पर बधाई दी और कहा कि सेवा के माध्यम से ही ख्याति प्राप्त की जा सकती है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो का विशेष ध्यान अस्पताल में रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *