धरातल पर नहीं दिख रही कांवड़ मेले की तैयारियां-नरेश शर्मा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 27 जून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि कांवड़ मेला शुरू होने वाला है। लेकिन मेले को लेकर अभी तक धरातल पर कोई तैयारियां दिखाई नहीं दे रही है। सरकार की उदासीनता के चलते देखते हुए लगता है कि चारधाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा भी भगवान भरोसे ही चलेगी। प्रैस को जारी बयान में नरेश शर्मा ने कहा कि इसी साल संपन्न हुए चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपी है।

चुनाव परिणाम के बाद जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी। उस तरह की सरकार की कार्यप्रणाली दिखाई नहीं दे रही है। जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन की कार्यप्रणाली भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने सत्ता संभालने के बाद चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती थी। लेकिन जिस तरह से यात्रा चल रही है। उससे सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। सरकार दुनिया भर से चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही।

कहीं पंजीकरण के नाम पर तो कहीं ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर लोगों को परेशान होना पड़ा। हेमा भंडारी ने कहा कि सरकाहर चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के बाद अब कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। हरिद्वार कांवड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है। लेकिन हरिद्वार में कहीं भी कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है। सरकार केवल हवाई घोषणाएं और दावे कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती, संजू नारंग, एस.एस. नेगी, आशु कुमार, मयंक गुप्ता, रेखा देवी, शंकरलाल गुप्ता, सााहुकार सिंह, जयपाल सिंह आदि आप कार्यकर्ताओं ने भी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सवाल उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *