तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे-चंद्रपाल सिंह
हरिद्वार, 12 अप्रैल। मंगलवार को शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता वृन्दावन बिहारी की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी राजकुमार उपाध्याय ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, सह सचिव अनिल कुमार सहित समस्त पदाधिकारियों को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। समारोह में मुख्य अतिथी नगर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विशिष्ट अतिथी अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह, उपनिबंधक सुमेरचंद गौतम, नंदकिशोर लोहिया व तहसीलदार शालिनी मौर्य ने पदाधिकारियों को बधाई दी।
अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने कहा सिंह ने कहा कि तहसील अधिवक्ताओं की और से जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी हैै। उसका पूरी निष्ठा के साथ पालन किया जाएगा। अधिवक्ताओं के हित में कार्य करते हुए तहसील अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। तहसील परिसर में जितनी भी समस्याएं हैं। उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष आदेश कुमार जैन ने किया। आदेश कुमार जैन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता वादकारी एवं न्यायपालिका के बीच कड़ी के रूप में न्याय दिलाने के लिए सेवक के रूप में कार्य करता है। अतिथीयों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप धीमान ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष तहसील अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष एमपीएस गिल, सचिव नागेंद्र सक्सेना, अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा, दीप लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी, पूनम, वर्षा सिंघानिया, भानु सिंह, शलभ मित्तल, राजेंद्र चैहान, संदीप चैहान, पहल सिंह वर्मा, संजय धीमान, बिजेंद्र राय, गोविंदराम वर्मा, सौरभ वर्मा, विनोद कुमार, महिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *