निर्मल पंचायती अखाड़ा एक्कड़ कला में संतों ने खेली फूलों की होली

Dharm
Spread the love

हरिद्वार,। पथरी क्षेत्र के गांव एककड कला स्थित निर्मल पंचायती अखाड़ा में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि नरेश सर्मा ने फूलों की होली खेलकर भाईचारे का संदेश दिया। गांव एककड कला में सोमवार को निर्मल पंचायती अखाड़ा में होली समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि नरेश सर्मा ने संत समाज के साथ फूलों की होली खेलकर जनता को भाईचारे का संदेश दिया। कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व  है। इस पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाना चाहिए।

समारोह के आयोजक अखाड़े के महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि त्योहार कोई भी हो सबको एक दूसरे के साथ ही मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने सभी से होली के पर्व को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इसके बाद सब ने साथ मिलकर फूलों की होली खेली। समारोह में पहुचे मेयर रुड़की गौरव गोयल ने भी भाईचारे का संदेश देते हुये आपस मे मिलझुलकर होली मनाने का संदेश दिया।

इस अवशर पर महंत हरभजन सिंह शास्त्री, महंत देवेंद्र सिंह, संत रवि सिंह, संत आशा सिंह, अश्वनी पाल, धर्मेन्द्र चौहान, डॉक्टर बिजेन्द्र, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया, जिवेंद्र तोमर, निशांत यादव, आशीष कश्यप, शुभम कश्यप, निकिल, अंकित, राजीव, राकेश चौहान, महावीर कश्यप, सौरव चैहान, बलवंत चैहान, जयंत चौहान, पंडित पदम प्रकाश, सीओ राजन सिंह व एसओ सुखपाल सिंह मान आदि उपस्थित रहे। सीओ राजन सिंह ने सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। कहा कि अगर कही कोई अफवाह या घटना घटती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *