5वें लाॅकडाउन को व्यापारी जिम्मेदारी के साथ निभाये-नीरज सिंघल

Business Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 31 मई। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल ने लाॅकडाउन के 5वें चरण में धार्मिक स्थलों को खोले जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आम जनमानस के हितों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेहतर फैसले ले रहे हैं। वैश्विक महामारी के चलते व्यापारी हताशा व निराशा का सामना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता कफ्र्यू लगने के बाद से ही हरकी पौड़ी सहित विभिन्न पौराणिक सिद्ध पीठ मंदिर गुरूद्वारे बंद हैं।

अब श्रद्धालु भक्तों को मंदिरों में पूजा अर्चना व दर्शनों की अनुमति मिलने से आस्थावान श्रद्धालु अब मंदिरों में प्रार्थना कर सकेगें। नीरज सिंघल ने व्यापारियों से भी आहवान करते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 5वें चरण को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग करें। सोशल डिस्टेन्सिग का ध्यान प्रत्येक नागरिक को रखना होगा।

मुंह पर मास्क हाथों में दस्ताने व सेनिटाईजर का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी स्वयं जागरूक होगा तो अन्य लोग भी जागरूक होगें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रत्येक व्यापारी को अपनी जिम्मेदारी को निभानी होगी। व्यापारी आर्थिक रूप से परेशान है। इस निर्णय से व्यापारियों को निश्चित तौर पर लाभ हो सकेगा। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार जताया और कहा कि देश की आर्थिक मजबूती के प्रयास केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाना अवश्य ही देश हित में लाभकारी होगा।

नीरज सिंघल ने कहा कि धर्मनगरी के व्यापारियों का व्यापार श्रद्धालु यात्रियों पर टिका होता है। देश दुनिया से मां गंगा के भक्त हरकी पौड़ी व अनेकों पौराणिक सिद्ध पीठ मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचते है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 5वें लाॅकडाउन का निर्णय स्वागत योग्य है। व्यापारियों को भी राहत मिलेगी श्रद्धालु भक्तों को भी पूजा अर्चना करने के अवसर प्राप्त होगें। नीरज सिंघल ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ क्षेत्रों से बचे रहे अपने प्रतिष्ठानों पर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पांचवें लाॅकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *