पं.अधीर कौशिक के साथ हुई अभद्रता निंदनीय – विनय यादव

Haridwar News
Spread the love

प्रमोद गिरि

हरिद्वार, 1 अगस्त। हाल ही में वरिष्ठ समाज सेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शहर के समाजसेवियों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। युवा जोश संगठन के अध्यक्ष विनय यादव ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि इस तरह की की घटनाएं निश्चित ही सविंधान और लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी हरिद्वार समाजसेवियों के साथ होने वाली दुव्र्यवहार से भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ रहा है। जो कि आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

यदि धर्म का उपदेश देने वाली धर्मनगरी हरिद्वार में समाज हित के लिए संर्घर्ष करने वाले समाजसेवियों के साथ राजनैतिक लोग अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए सत्ता का गलत फायदा उठाते हुए दिक्कतें उत्पन्न करेंगे तो विकास की रफ्तार को बिगाड़ने का कार्य करेंगे। ऐसे लोगों को रोकने के लिए सभी को पंडित अधीर कौशिक जैसे समाजसेवियों के साथ एकजुट होकर व एक मंच पर आकर भ्रष्टाचार की जड़ों को उखाड़ फेंकना होगा।

ताकि समाज में भ्रष्टाचार का बढ़ावा दे रहे लोगों का डटकर मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी। घटना के जिम्मेदार लोगों को पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए। वरना बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *