2,28,536 परिवारों को गारंटी कार्ड दिए

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका


आप कार्यकर्ताओं ने बांटे मु्फत बिजली गारंटी कार्ड
हरिद्वार, 27 जुलाई। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड योजना अभियान के तहत ब्रह्मपुरी वार्ड में कैनोपी के माध्यम से लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली गारंटी कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में अभियान चलाकर लोगों को गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। हरिद्वार में पिछले 11 दिनों में अभी तक 2,28,536 परिवारों को गारंटी कार्ड दिए गए हैं।

हेमा भण्डारी ने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। परंतु प्रदेश का दुर्भाग्य है कि संसाधनों का लाभ प्रदेश की जनता को नही मिल पाता है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो से मिलकर 300 यूनिट बिजली उपलब्ध कराने के लिए गारंटी कार्ड दे रहे है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो वादा करती है। उसे पूरा करती है। दिल्ली में जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए गए है। उत्तराखण्ड में सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड का विकास किया जाएगा। भाजपा सरकार अभी तक बिजली मु्फ्त देने के आम आदमी पार्टी के वादे को नामुमकिन बता रही थी। अब खुद ही सौ यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव कैबिनेट में ला रही है। इस अवसर पर शिशुपाल सिंह नेगी, गुरु कार्तिक, तनुज शर्मा, रोहित कश्यप, अर्जुन सिंह, गीता देवी, राकेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *