पूर्व पार्षद ने जिलाधिकारी को पत्र लिख पानी की किल्लत से अवगत कराया

Haridwar News Social
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 2 जुलाई। पूर्व पार्षद लखनलाल चैहान ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर नई बस्ती भीमगोड़ा क्षेत्र की पुरोहित गली के निवासियों को हो रही पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए इसे जल्द दूर करने की मांग की है। पत्र में लखनलाल चैहान ने जिला अधिकारी को बताया कि  पंडित प्रेम चंद तिवारी मेमोरियल स्कूल के निकट के निवासी जो कि विगत कई वर्षों से पेयजल आपूर्ति के कारण परेशान हैं। विभाग पूरे दिन इनको मात्र दोपहर के समय 1 घंटा पेयजल उपलब्ध कराता है और यह आपूर्ति भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने अथवा लाइनों में लीकेज ठीक करने के कारण पंप बंद कर दीए जाने पर सही रूप से नहीं हो पाती है।

पूरे माह में लगभग 15 दिन ही इनको पेयजल मिलता है। जब पानी नहीं आता तो सभी निवासी अपर सहायक अभियंता को फोन करते हैं और अक्सर फोन बंद मिलता है या कोई ना कोई बहाना बना दिया जाता है। जबकि इनसे जल मूल्य पूरा लिया जाता है। इनकी समस्या के समाधान हेतु हिल बाईपास स्थित पानी की टंकी से प्रेमचंद तिवारी स्कूल के निकट तक नई पेयजल लाइन डालने का कार्य अमृत योजना के अंतर्गत 3 वर्ष पूर्व स्वीकृत हो चुका है। लेकिन अभी तक लाइन डालने का कार्य शुरू नहीं किया गया। इनको पानी की आपूर्ति हेतु 50 नंबर नलकूप जोकि राम लीला मैदान के निकट है। वर्ष 2012 से दिए जाने का कार्य हो रहा था। लेकिन अब टंकी के निकट का वाल्व खराब होना बताया जाता है और कृष्णा गली से आपूर्ति करना बताया जाता है।

लेकिन इस भीषण तपती गर्मी में जब पेयजल की सभी जनों को अत्यधिक आवश्यकता रहती है। ऐसे में इन सभी को जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को फोन करने पड़ते हैं अथवा टंकी पर  स्वयं चक्कर लगाने पड़ते हैं। उत्तराखंड जल संस्थान की इस निंदनीय प्रणाली से दुखी होकर यहां के निवासी शंकर भटनागर, मनवर सिंह, नरेंद्र, नागेंद्र, राकेश, विकास पांडे, सोनिया, राम सिंह राणा, पृथ्वीराज श्रीवास्तव, रतीराम, वेदांत उपाध्याय, राजेश कुमार, नितेश कुमार, प्रमोद शर्मा, अमित गिरी, टीटू साहू, सुदामा एवं लोकेश गिरी आदि ने जिलाधिकारी से पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने एवं स्वीकृत नई पाइप लाइन शीघ्र डलवाने का अनुरोध किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *