प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी आवास की चाबी

Dehradun News
Spread the love

तनवीर


निरंतर जनकल्याण कार्य करती रहेगी भाजपा सरकार-आदेश चौहान
हरिद्वार, 30 जून। राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बृहस्पतिवार को पूरे उत्तराखण्ड में एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय देहरादून से किया। हरिद्वार में लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम में किया गया।

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने ग्राम पंचायत-विशनपुर कुण्डी, अलीपुर, गैंडीखाता, रसूलपुर मीठीबेरी, लालढांग, गढ़, आन्नेकी हेतमपुर तथा अलीपुर इब्राहिमपुर के लाभार्थियों-सुश्री सुमन पाल, राजेन्द्र सिंह, मेहरबान, मांगेराम, सुश्री शकीला, रूख्शार सहित कुल 51 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप में आवास की चाबी, शुभकामना पत्र एवं मुख्यमंत्री की ओर से रसोई घर की सामग्री खरीदने हेतु चौक वितरित किये गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री, प्रदेशवासियों एवं लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निरन्तर जन-कल्याणकारी कार्य करती रहेगी। जिससे उत्तराखण्ड नई-नई ऊंचाईयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश के अन्दर सभी को अपनी छत मिले तथा कोई भी व्यक्ति झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देय प्रत्येक व्यक्ति को अपनी छत उपलब्ध कराना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत लगभग 1400 लोगों के आवास तैयार हुये हैं। जिनको चाबी देने का काम पूरे जनपद में आज किया जा रहा है

इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, राजेश, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *