प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कुपवाड़ा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

अशफाक उल्ला खां, एपीजे अब्दुल कलाम, अब्दुल हमीद जैसे लोगों ने बढ़ाया देश गौरव-धीरेंद्र प्रताप 

हरिद्वार, 7 अप्रैल। कुपवाड़ा में शहीद हुए सैनिकों को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कुपवाड़ा में शहीद हुए 5 सैनिकों दो उत्तराखंड के सपूत देवेंद्र सिंह और अमित कुमार भी शामिल थे। देश के लिए दिया गया उनका योगदान अविस्मरणीय है। भारत की तमाम जनता उनके महान बलिदान से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीढ़ियों तक लोग उनके बलिदान को याद रखेंगे। उत्तराखण्ड के लाखों युवा सीमाओं पर देश की सुरक्षा में जुटे हुए हैं।

देश के लिए बलिदान देने वालों में उत्तराखण्ड के युवा सदैव अग्रणी रहे हैं। बीती रात धीरेंद्र प्रताप और उनके परिजनों ने महान शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। धीरेंद्र प्रताप कहा कि तब्लीगी जमात की लापरवाही के लिए किसी पूरे समुदाय को दोषी ठहराना उचित नहीं है। कुछ लोगों की गलतियों की वजह से किसी पूरे समुदाय को देश का दुश्मन ठहराया जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कि अशफाकउल्ला, एपीजे अब्दुल कलाम, अब्दुल हमीद, अजहरूद्दीन और मोहम्मद रफी जैसे लोग भी इसी समुदाय हैं।

जिन्होंने पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है। अशिक्षा से कुछ समस्याएं जरूर पैदा हुई हैं। लेकिन देश के मुसलमान भाइयों ने देश की हर लड़ाई में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और तमाम मजहब के लोगों के साथ हिंदुस्तान को एक शानदार और मजबूत मुल्क बनाने में मेहनत की है। ऐसी स्थिति में चंद लोगों की बेवकूफी के लिए सारे मुस्लिम समाज को दोषी ठहरा देना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने मुल्क के तमाम लोगों से अमन चैन और भाईचारा कायम रखने की अपील करते हुए तमाम विचलित ना हो और किसी समुदाय के प्रति दूरी बनाना और फासला बनाने जैसे झांसे में ना आए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *