युवा पीढ़ी को प्राप्त होगा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का मार्गदर्शन-अधीर कौशिक

Uncategorized
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 15 नवम्बर। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में पुराना रानीपुर मोड़ स्थित परशुराम चैक पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का भव्य स्वागत किया। अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नवनियुक्त शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सनातन संस्कृति को देश दुनिया में प्रचारित प्रसारित करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

उत्तराखण्ड राज्य प्रगति की और अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरांओं का निर्वहन ठीक रूप से किया जाना चाहिए। हिंदू संस्कृति की पहचान देश दुनिया में जानी जाती है। देश विदेश के लोग हिंदू संस्कृति को अपना रहे हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती विद्वान संत हैं। स्वागत करने वालों में आचार्य विष्णु, मनोज शर्मा, कुलदीप शर्मा, विनोद मिश्रा, अमित शर्मा, धीरज चैधरी, सुनील प्रजापति, विष्णु शर्मा, अर्णव शर्मा, राजीव, निखिल, दिनेश पांडे, विष्णु कौशिक, अध्ययन शर्मा, अश्विनी कौशिक, आशीष, पुनीत बजरंगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *