पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया पंचायतों के परिसीमन में राजनैतिक हस्तक्षेप का आरोप

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


नियमों व भौगोलिक आधार के विरूद्ध किया जा रहा सीटों का परिसीमन-राव आफाक अली
हरिद्वार, 27 जून। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए किए जा रहे परिसीमन में राजनैतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राव आफाक अली ने कहा कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के वार्डो का परिसीमन में राजनैतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है। परिसीमन निर्धारित नियमों व भौगोलिक आधार के विरूद्ध मनमानी तरीके से किए गए हैं।

राव आफाक अली ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत सलेमपुर में लगभग बीस हजार वोटर हैं। वर्ष 2015 में सलेमपुर जिला पंचायत नंबर तीन बनायी गयी थी। क्षेत्र पंचायतों में हेरफेर करके सलेमपुर जिला पंचायत सीट का नाम ही समाप्त करके सलेमपुर ग्राम पंचायत के दो टुकड़े कर दिए गए हैं। जो नियम व भौगोलिक आधार के विरूद्ध है। एक टुकड़े को बहादराबाद में जोड़ा गया है व दूसरे टुकड़े को बोंगला में जोड़ा गया है। जबकि ग्राम पंचायत सलेमपुर बहादराबाद व बोंगला दोनों ग्राम पंचायतों से भी दोगुनी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत है और नियमानुसार बड़ी ग्राम पंचायत के नाम से ही जिला पंचायत सीट का नाम रखा जाता है।

राव आफाक अली ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत के वार्डो का गठन भी नियम विरूद्ध किया गया है। नियमानुसार ग्राम पंचायत के वार्डो की शुरूआत पूर्वी उत्तर से की जाती है। परंतु अब उनमें हेरफेर करके क्षेत्र पंचायत बनाए गए हैं। राव आफाक अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि हार के डर से भाजपा पंचायत चुनाव को टालना चाहती है। वर्ष 2015 में हुए जिला पंचायत चुनाव में 47 सदस्यीय बोर्ड में भाजपा समर्थित तीन-चार सदस्य ही जीत पाए थे। इसलिए भाजपा सत्ता के दबाव में अधिकारियों व कर्मचारियों से नियम विरूद्ध परिसीमन कराकर पंचायतों पर कब्जा करना चाहती है। लेकिन भाजपा कितने भी प्रयत्न कर ले पंचायत चुनाव में उसका सूपड़ा साफ होना तय है।

पत्रकारवार्ता में मौजूद रहे कांग्रेस नेता गुलसनव्वर ने कहा कि परिसीमन में किए जा रहे निमयों के उल्लंघन पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है। प्रशासन को नियमों के अनुसार परिसीमन कर पंचायत चुनाव कराने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *