पूर्वांचल समाज के लोगों ने मनाया जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का प्राकट्य महोत्सव

Dharm
Spread the love

विकास झा

हरिद्वार, 26 जून। ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्द्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज का 80वां प्राकट्य महोत्सव देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वांचल समाज के लोगों ने शंकराचार्य के प्राकटय दिवस की पूर्व संध्या पर हरिद्वार की इंद्रलोक कॉलोनी के मंदिर में सुंदरकांड पाठ कर प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया।

प्रवीण शर्मा और अनंत शर्मा द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया और पाठ के पश्चात आरती कर भक्तों को भोजन प्रसाद वितरित किया। महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, शिवालिकनगर नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती के प्राकट्य दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित दी। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मनोज शुक्ला ने बताया कि महामनीषी श्रीमज्जदगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती को वैदिक गणित का अद्भुत ज्ञान भगवान् सूर्य से प्राप्त हुआ।

वयोवृद्ध अवस्था के बावजूद दर्शन विज्ञान और व्यवहार के बल पर वे धर्म सभाओं में सनातन सिद्धान्त को अकाट्य व सर्वोत्कृष्ट सिद्ध करते हैं। वीके त्रिपाठी ने कहा कि शङ्कराचार्यों को भारत में वही सम्मान मिलना चाहिए जो पोप को ईसाई देशों में मिलता है। तभी भारत का कल्याण संभव है।

इस अवसर पर सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल विमला पांडेय, उपेंद्र शर्मा, सुजित शुक्ल, रवि मिश्र, जटाशंकर श्रीवास्तव, सुनील कौशिक, सभासद अशोक मेहता, कैलाश भंडारी, एडवोकेट राजेश राठौर, मदनेश मिश्र, राज तिवारी, डा.उदय पांडेय, हिमांशु शेखर, केशव पांडेय, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन विवेक तिवारी, रमेश पांडेय, मनोज शुक्ल, विनोद त्रिपाठी, ऐश्वर्या पांडेय, अनिल वशिष्ठ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *