क्वारंटीन सेन्टर आबादी क्षेत्रों से किये जाये बाहर

Haridwar News
Spread the love

विक्की सैनी

केन्द्र सरकार की नीतियां पूरी तरह से विफल-महंत शिवानंद महाराज

हरिद्वार 31 मई। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि प्रवासियों के लिए बनाये गये क्वारंटीन सेन्टर शहरी क्षेत्र से बाहर बनाये जायें। लोगों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। क्वारंटीन सेन्टर से लगातार प्रवासियों के बाहर घूमने की शिकायतें भी मिल रही है। महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि ऐसे में संक्रमण फैलने की पूरी संभावनायें बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को क्वारंटीन सेन्टर स्वास्थ्य जांच उत्तराखण्ड के बार्डर पर ही सुनिश्चित की जानी चाहिए थी।

संक्रमित व्यक्ति भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रवेश नहीं होने चाहिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पुलिस के आला अधिकारी व पुलिसकर्मी प्रवासियों की तिमारदारी में लगे हुए हैं। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति से कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी संभावनायें बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर से बेहतर प्रयास सरकार को करने चाहिए। संक्रमण की रोकथाम के उपाय भी करने होगें।

महंत शिवानन्द महाराज ने कहा कि लाॅकडाउन के बावजूद केन्द्र सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में विफल रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केन्द्र सरकार को कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर अच्छी तरह विचार करना चाहिए। जल्दबाजी में लिये गये फैसलों से गरीब मजदूरों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। लाॅकडाउन करने के पहले प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाना केन्द्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी थी। लेकिन सरकार इस मामले को लेकर भी गंभीरता नहीं बरत सकी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लिये गये जल्दबाजी के फैसलों से देश की जनता को आर्थिक हानियां झेलनी पड़ी।

महंत शिवानन्द महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों, आश्रम अखाड़ो व सामाजिक संस्थाओं के योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाये उतना कम है। लाॅकडाउन के दौरान संत समाज द्वारा चलाये गये अन्न क्षेत्र व आर्थिक रूप से प्रदान की गई सरकारों को मदद के द्वारा गरीब असहाय लोगों की सहायता की गई। लेकिन सरकार अपनी ओर से लोगों को आर्थिक राहत पहुंचाने में नाकाम रही। युवा भारत साधु समाज देश भर में सामाजिक दायित्व को निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा के क्षेत्र में प्रत्येक सदस्य अपनी निर्णायक भूमिका निभा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *