राज्य पुरस्कार में मिली राशि से 28 दिव्यांगो को बांटे जैकेट

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 14 फरवरी। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा ने विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार के रूप मे मिली पांच हजार रूपये की राशि से चंडीघाट स्थित श्रीमहन्त दयालपुरी कुष्ठ आश्रम समिति में गरीब कुष्ठजनों, दिव्यांगजनो एवं जरूरतमंद बच्चो को गर्म जैकेट वितरित किए। 35 परिवार वाले कुष्ठ आश्रम मे 28 परिवार के सदस्यो को गर्म जैकेट दिये गये।

बाकी बचे 7 परिवार के सदस्यो को भी देने का वादा किया हैै। इस मौके पर संदीप अरोड़ा ने कहा कि उन्हें राज्य पुरस्कार सभी दिव्यांगजनो के प्रेम एवं आशीर्वाद स्वरूप मिला है। इसलिए इस पुरस्कार पर पहला हक दिव्यांगजनों का बनता है। मौके पर जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य अमित धीमान, राजेश जगतियानी, अतुल राठौर, तरूण धीमान, अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री विवेक वर्मा और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने भी अपने हाथो से जैकेट वितरित किये।

संदीप अरोड़ा ने बताया कि कुष्ठ आश्रम के दिव्यांगजनो ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति और संगठनो के पदाधिकारियो की बैठक में समस्याओं पर विचार विमर्श कर समाधान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *