राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के कार्यालय का उद्घाटन

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 जनवरी। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के शिवालिक नगर में खोले गए मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने हवन पूजन के उपरांत फीता काटकर किया। इस दौरान सांसद नरेश बंसल ने कहा कि दस वर्ष के कार्यकाल में विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुुंमुखी विकास में अहम योगदान करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लिए केंद्र में मोदी सरकार तथा राज्य में धामी सरकार का होना गौरव की बात है। रानीपुर की जनता विधायक आदेश चैहान को अपना हीरो मानती है। इस विधानसभा चुनाव में जनता आदेश चौहान को अपना आशीर्वाद देगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि बूथ स्तर तक भाजपा संगठन व कार्यकर्ता कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए पूरी मजबूती के साथ भाजपा की रीति नीतियों को विधानसभा क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विधायक आदेश चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दस वर्ष के कार्यकाल में कई क्षेत्रों में वर्षो से चली आ रही जल भराव समस्या को दूर किया। जल संकट को दूर करने के लिए कई टयूबवेल की स्थापना करायी। सीवर लाईन बिछायी गयी। पार्को का सौन्दर्यकरण कर वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान की।

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीरता से कदम उठाए। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाया। सरकार से मिलने वाली आर्थिक बिना भेदभाव के पात्रों को उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा कि भय मुक्त सुशासन प्रदान करना ही भाजपा का लक्ष्य है। उज्जवल पंडिल, आलोक चौहान व संजय मेहता ने कहा कि विधायक आदेश चौहान विधानसभा क्षेत्र के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है।

उनकी विकासवादी छवि को देखते हुए जनता उन्हें एक बार फिर अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। इस अवसर पर आशुतोष चक्रपाणी, डा.अमरीश शर्मा, नागेंद्र राणा, काशीनाथ, इंद्रराज दुग्गल, शशीकांत वशिष्ठ, ब्रिजेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, चमन चौहान, हिमांशु वर्मा, अनिभव चौहान, रजनी वर्मा, संतोष सैनी, नीतू चहान, प्रमिला, विपिन शर्मा, संजय कुमार, विनय श्रोत्रिय, रोहित शर्मा, अंकुर पालीवाल, शुभम, अशोक मेहता, सिंह पाल सिंह सैनी आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *