अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार 14 अक्टूबर । राम लीलाओं का सिरमौर बन चुकी बड़ी रामलीला के दर्शकों की संख्या अन्तिम दिनों मे बढ़ रही है। मंचन के अनंतिम दिन आज हरिद्वार के प्रथम मेयर मनोज गर्ग, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ प्रवीण झा तथा प्रधान टाइम्स के संपादक सचिन शर्मा ने अपनी टीम के साथ रामलीला का दर्शन कर अपना जीवन धन्य किया, तथा अनुशासित एवं प्रेरणादाई मौलिक मंचन के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया ।पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने अपने संस्मरण सुनाते हुए रामलीला को मानव जीवन के लिए उपयोगी बताया।


श्रीरामलीला संपत्ति कमेटी के अध्यक्ष गंगा शरण मददगार एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा के मार्गदर्शन में मंचित हो रही बड़ी रामलीला में आज पूरे विश्व में भारत और विशेषकर उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित करने वाला दृश्य लक्ष्मण शक्ति के बाद हनुमान द्वारा हिमालय पर्वत से लाई गई संजीवनी बूटी का चमत्कार दर्शाया गया। समुद्र पार करने के लिए भगवान श्रीराम और रावण ने मिलकर सेतुबंध रामेश्वरम की स्थापना के माध्यम से नीतिपरक एवं मैत्रीपूर्ण शत्रुता का आदर्श प्रस्तुत किया ।

आज की रामलीला में विशेष आकर्षण का केंद्र रावण -अंगद संवाद रहा जिसमें रावण के रूप में शिक्षक मनोज सहगल तथा अंगद के रूप में उनके पुत्र निश्चय सहगल ने अपनी -अपनी पात्रता की जो मिसाल कायम की दर्शकों ने करतल ध्वनि से सराहा, वहीं राम की पात्रता का निर्वाह कर रहे साहिल मोदी ने युद्ध के अंतिम क्षणों में भी रावण को एक अवसर और प्रदान करने के लिए अंगद को शांति प्रस्ताव लेकर लंका भेजा । बड़ी रामलीला को आदर्श लीला के स्तर तक पहुंचाने में जिनके अथक प्रयास रहे उनमें प्रमुख हैं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील भसीन, मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा मुन्ना ,महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ , संपत्ति कमेटी के मंत्री रविकांत अग्रवाल ,प्रेस प्रवक्ता विनय सिंघल ,मंत्री डॉ संदीप कपूर ,कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, रमन शर्मा अनिल सखूजा ,मनोज वेदी ,कन्हैया खेवडिया, ,विशाल गोस्वामी ,राहुल वशिष्ठ,गोपाल छिब्बर,सुरेन्द्रअरोड़ा ,विशाल मूर्ति भट्ट, विशाल गोस्वामी, दर्पण चड्ढा, रमेश खन्ना, ऋषभ मल्होत्रा, विनोद नयन, वीरेंद्र गोस्वामी तथा सुनील वधावन ।शुक्रवार को रामलीला भवन में ही सांकेतिक रूप से विजयदशमी का उत्सव मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *