रामनवमी पर बाल्मिीकि समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 21 अप्रैल। राम नवमी पर बाल्मिकी समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। ज्वालापुर स्थित बाल्मिकी बस्ती से हरकी पैड़ी तक निकाली गई शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रामायण रचियता महर्षि वाल्मिीकि के जीवन पर आधारित सुन्दर झांकियों व बैण्डबाजों से सुसज्जित शोभायात्रा का कई स्थानों पर श्रद्धालुओ द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। ज्वालापुर के मुस्लिम समाज की और से भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संत बंटी दास महाराज ने कहा कि भगवान बाल्मिकी द्वारा रचित रामायण एक पवित्र ग्रंथ है। रामायण में वर्णित भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को आत्मसात कर आदर्श समाज की रचना में सहयोग करें। पूर्व राज्यमंत्री किरण पाल वाल्मिकी ने कहा कि सभी को भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए। इस समय जो देश के हालात हैं उसमे सभी एक दूसरे की मदद करें। भगवान बाल्मिकी के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है

। इस अवसर पर पार्षद दीपिका बहादुर, राजेश छाछर, हंसराज कटारिया, प्रिंस लोहट, सुनील दत्त, रतिराम, रवि बहादुर, राजेंद्र भंवर, अमरदीप छाछर, अनिल तेश्वर, नवीन तेश्वर, पदम काँगड़ा, संदीप चीनालिया, मकबूल कुरैशी, पार्षद इसरार सलमानी, अनीस कुरैशी, छमन पीर, तस्लीम कुरैशी, अरशद राणा, ताहिर कुरैशी और पूरे जिले के वाल्मीकि समाज के संत और लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *