रानीपुर विधानसभा क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में सम्मिलित किया जाए-पराग चाकलान

Politics
Spread the love

हरिद्वार, 12 मार्च। कांग्रेस महासचिव पराग चाकलान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा के विकास कार्यो को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में सम्मिलत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ निधि से हो रहे विकास कार्यो का लाभ रानीपुर विधानसभा की जनता को मिलना चाहिए। पराग चाकलान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को अतिशीघ्र रानीपुर विधानसभा के समस्त क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर के गुघाल मंदिर से ही संत महापुरूषों की पेशवाई निकलती है। ऐसे में ज्वालापुर की सड़कों की स्थिति में सुधार लाने की आवश्यकता है।

संत महापुरूषों का आगमन पुराने समय से ही ज्वालापुर में होता चला आ रहा है। विभिन्न बाजारों से संत महापुरूषों की पेशवाई निकलती है। महाकुंभ मेला निकट है। रानीपुर विधानसभा के समग्र विकास के लिए कुंभ मेला निधि से विकास कार्यो को किया जाना चाहिए। उपनगरी ज्वालापुर की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़कें, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाए क्षेत्र की जनता को उपलब्ध करायी जाए। ज्वालापुर के विभिन्न मौहल्लों में सीवर पाईप लाईन जैसी सुविेधाएं भी नहीं है। जिन कारणों से क्षेत्र के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पराग चाकलान ने कहा कि महाकुंभ मेला प्रारम्भ होने वाला है। लेकिन अब तक आधे अधूरे निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

शासन प्रशासन को जल्द से जल्द निर्माण कार्यो को पूरा करना चाहिए। क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। कुंभ मेले निधि से रानीपुर विधानसभा के विकास कार्यो को किया जा सकता है। कुंभ योजनाओं को लाभ पूरे रानीपुर विधानसभा क्षेत्र को मिलना चाहिए। जनप्रतिनिधि लगातार राज्य सरकार से मांग करते चले आ रहे हैं। रानीपुर विधानसभा में लाखों की आबादी निवास करती है। लगातार क्षेत्र की जनसंख्या भी बढ़ रही है। मूलभूत सुविधाओं को लागू कराना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *