राईजिंग स्टार एवं 9 टी 9 पहुंची सेमीफाईनल में

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट

हरिद्वार, 25 मार्च। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शुक्रवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी लायन व राईजिंग स्टार के बीच तथा 9 टी 9 व वीर शौर्य ए के बीच क्वार्टर फाईनल मैच खेले गए। जिसमें राईजिंग स्टार व 9 टी 9 ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाईनल में स्थान पक्का किया।
जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड में एसडीएम अंशुल सिंह ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ करते हुए कहा कि खेल छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास में महत्व रखता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंन कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। आयोजक सीओएएच के सहसचिव चंद्रमोहन व कुलदीप असवाल ने एसडीएम अंशुल सिंह एवं सेवानिवृत्व पुलिस अधिकारी जेपी जुयाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वीजी स्पोर्टस एकेडमी लायन व राईजिंग स्टार के बीच वीजी स्पोर्टस एकेडमी ग्राउण्ड पर खेले गए पहले क्वार्टर फाईनल मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राईजिंग स्टार ने 27.5 ओवर में 126 रन बनाए। राईजिंग स्टार की तरफ से हर्षवर्द्धन ने 37, दीपांशु ने 18 व युवराज ने 17 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी लायन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देव ने 4, नयन व कपिल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस लायन को 28.4 ओवर में 92 रन पर आउट कर राईजिंग स्टार ने 34 रन से मुकाबला जीत लिया। वीजी स्पोर्टस लायन की तरफ से अभिनव ने 40 व देव ने 18 रन बनाए। राईजिंग स्टार की और से हर्षवर्द्धन व शुभ ने 2-2 विकेट लिए।
9 टी 9 व वीर शौर्य ए के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में 9 टी 9 ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 152 रन बनाए। जिसमें अंकित भण्डारी ने 81, अंश ने 18 रन बनाए।

वीर शौर्य ए की तरफ से गेंदबाजी में मौहम्मद जैद ने 4 विकेट, शिवम व नवीन ने 2-2, तन्मय व सद्दाम ने 1-1 विकेट लिया। 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य ए 25 ओवर में 113 रन ही बना सकी। वीर शौर्य ए को 39 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिसमें शिवांश ने 42, उत्तम ने 16, मौहम्मद जैद ने 10 रन बनाए। 9 टी 9 की तरफ से गेंदबाज भानु व वंश ने 3-3 तथा रणवीर ने 1 विकेट लिया।
विनय शर्मा, राहुल गुप्ता, अजय वैद्य व योगेश ने अम्यारिंग एवं अग्रिम शर्मा व अश्विनी मौर्य ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल, प्रमेंद्र, अनुराग जैन, अंकित अरोड़ा, रचित कुमार, राजेंद्र कुमार, संजीव चैधरी आदि उपस्थित रहे।
सीएओएच के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शनिवार को 9 टी 9 क्रिकेट क्लब व वीर शौर्य एकेडमी बी टीम के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउण्ड पर तथा राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं पेस एकेडमी भगवानपुर के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड पर सेमीफाईनल मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *