सडकों के गडढो पर भडके कांग्रेसी,

Politics
Spread the love

कमल खडका

निर्माण कार्यो मे हो रही अनियमिताएं-अशोक शर्मा 

हरिद्वार, 22 जुलाई।  शहर में हो रहे भूमिगत बिजली, गैस, पानी की भूमिगत लाइन डालने के कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। वार्ड 24 कृष्णा नगर स्थित मेयर कार्यालय से वार्ड 23 रामनगर कॉलोनी तक जगह जगह गड्ढों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। भूमिगत लाइन के कारण संबंधित विभाग लापरवाही बरत रहे है। गड्ढों के कारण दीवार, मकान गिर रहे हैं।

हरकी पैड़ी मार्ग की दीवार का गिरना निर्माण कार्यो की देन है। जबकी दीवार आकाशीय बिजली से गिरना बताया जा रहा। क्योंकि चहते ठेकेदारों का कमीशन निर्माण कार्यों में बंधा हुआ है। अशोक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं के पास पैसा कहां से आ रहा। बीजेपी नेता मेयर पर अनर्गल बयान देते हैं। ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य ठीक से नहीं हो रहा। विभागों का आपसी तालमेल ठीक नही है। बिना मानकों के निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

क्षेत्र की जनता बीजेपी से परेशान है। इस अवसर पर पार्षद जफर अब्बासी, मेहरबान अली, शाहबुद्दीन, पुनित कुमार, तहसीन अंसारी, प्रेम शर्मा, विकास चंद्रा, सुमित भाटिया, मनोज जाटव, सुनील कुमार, नीलम शर्मा, राव फरमान, संतोष पांडे, पराग मिश्रा, हरद्वारी लाल, दीपक कोरी, करण सिंह राणा, अमित राजपूत, सनी मल्होत्रा, विशाल निषाद, त्रिपाल शर्मा, आशीष भारद्वाज, विक्की भारत, वसीम सलमानी, अनंत पांडे, विजय कुमार, मनोज शर्मा, तस्लीम कुरेशी, विजय अरोड़ा, रोशन लाल, तेजपाल सिंह, शिवम खेवाडिया, संतोष पाण्डेय, मुकेश शर्मा आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *