विडियो :-सड़क के गड्ढे दे रहे दुघर्टनाओं को न्यौता-गुलजार

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 5 अगस्त। ज्वालापुर स्थित पुराना बकरा मार्केट की सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। इस दौरान स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सीवर लाईन बिछाने के लिए छह माह पूर्व खोदी गयी सड़क अब तक नहीं बनायी गयी। खुदी पड़ी सड़क दुघर्टनाओं के न्यौता दे रही है। व्यापारी हाजी गुलजार अंसारी ने कहा कि सड़क निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाईन बिछाने के लिए सड़क खोदी गयी थी। सड़क पर गारा कीचड़, नुकीले पत्थर एवं सीवर के चैम्बर सड़क से बाहर निकले हुए हैं।

आए दिन वाहन दुघर्टनाएं हो रही हैं। बरसाती पानी भरा हुआ है। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। राजनीति की भेंट के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। अश्विनी मेहता ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगायी गयी है। लेकिन छह महीने से सड़क टूटी हुई है। सड़क में गहरे गड्ढे बन गए है।

सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को भी अवगत कराया गया था। जनप्रतिनिधि भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र सड़क का निर्माण किया जाए।

बरसात के कारण कभी भी बड़ी दुघर्टना सड़क के गड्ढों के कारण हो सकती है। एजाज अंसारी व इसरार ने कहा कि व्यापार बिल्कुल चौपट हो गया है। सड़क टूटी हुई है। लोग इस सड़क से आना पसंद नहीं करते हैं। सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। रोष जताने वालों में इकरार, नजाकत, सिकंदर, तस्लीम, चौधरी गजेंद्र, वसीम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *