सड़क के निर्माण पर भड़के हरिलोक कालोनीवासी

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

कमल खडका

सड़क पर किए गए अवैध निर्माण हटाए जाएं-पंकज छाबड़ा

हरिद्वार, 20 जुलाई। हरिलोक फेस टू वार्ड नं.60 जुर्स कंट्री के पीछे पीरवाली सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र निवासियों में नाराजगी बनी हुई है। स्थानीय निवासियों को आरोप है कि नियमों के तहत सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। स्थानीय निवासी संजय अरोड़ा ने कहा कि सड़क का निर्माण प्रारम्भ करने से पहले सड़क पर हो रहे अवैध निर्माणों को हटाना चाहिए था। सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण किया गया है। पुलिया, चैम्बर के कारण सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।

निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सड़क के दोनों ओर से किए गए अवैध निर्माण को हटाना चाहिए। उसके बाद ही सड़क का निर्माण नियमों के तहत किया जाए। संजय अरोड़ा ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को नहीं हटा रहे हैं। जबकि कालोनीवासियों ने इसका विरोध किया है। जनप्रतिनिधि भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क का निर्माण तभी किया जाना चाहिए। सड़क के दोनों ओर से अवैध निर्माण हटाए जाएं। कालोनीवासी पंकज छाबड़ा ने कहा कि सड़क के किनारे पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया जाना चाहिए।

सड़क का निर्माण नियमों के तहत ही किया जाए। कालोनीवासियों द्वारा सड़क की चैड़ाई को लेकर कई बार बैठकें भी आयोजित की गयी हैं। सड़क निर्माण से पूर्व जिन लोगों द्वारा अपने मकानों के दरवाजों के मुख्य गेट पर सड़कों पर पुलिया बना रखी है। उन पुलियाओं को हटाने की बात सड़क निर्माण से पूर्व की गयी थी। लेकिन कुछ लोग अब सड़क पर किए गए निर्माण को लेकर भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। सड़क की चैड़ाई को कम नहीं किया जाएगा। अवैध अतिक्रमण जनहित में हटाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों के सड़क पर किए गए अवैध निर्माण की शिकायत की गयी है। लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क का निर्माण जनहित के लिए किया जाता है। हरिलोक कालोनी वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर सड़क का निर्माण नियमों के तहत ही किया जाना चाहिए। पंकज छाबड़ा ने यह भी कहा कि सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से वाहनों का पार्किंग स्थल बना दिए गए हैं। आए दिन कालोनीवासियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। कई लोगों द्वारा लोहे की रेलिंग लगाकर सड़क पर अवैध कब्जा किया गया है। सड़क निर्माण करने वाले विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। नियमों के तहत ही सड़क का निर्माण होना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *