सड़कों पर आया जंगली हाथी

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरकी पैड़ी क्षेत्र में हाथी का आना चिंताजनक-आकाश वर्मा

हरिद्वार, 2 अप्रैल। तीन सप्ताह के लाॅकडाउन के बीच पसरे सन्नाटे के बीच बृहष्पतिवार की तड़के जंगली हाथी के सड़कों पर आ जाने से हड़कंप मच गया। हाथी को देखकर लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए सायरन व हूटर बजाकर हाथी को खदेड़ने का प्रयास करा। जंगली हाथी भगत सिंह चौक के समीप रेल पुलिया पर भी घूमता देखा गया। हरकी पैड़ी सहित मोती बाजार, अपर रोड़ पर भी हाथी को देखा गया। पुलिस ने सड़कों पर खड़े अपने वाहनों को हाथी की वजह से किनारे किए। साथ ही लाॅउडस्पीकर से हो हल्ला करते हुए हाथी को खदेड़ने का प्रयास करा। गनीमत यह रही कि हाथी कुछ समय सड़कों पर घूमने के बाद जंगल की और भी लौट गया।

प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा

प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि जंगली हाथियों का प्रवेश चीला व श्यामपुर क्षेत्र की ओर से आने की संभावनएं रहती हैं। पूर्व में भी इन स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के इंतजाम सोलर फेंसिंग की गयी है। अब उन मार्गो को भी चिन्हित किया जाएगा। जिन मार्गो पर हाथी शहर क्षेत्र की ओर प्रवेश कर रहा है। आकाश वर्मा ने यह भी बताया कि हरिद्वार फारेस्ट डिवीजन और राजाजी टाइगर रिजर्व दोनों ही संयुक्त रूप से जानवरों के शहरी क्षेत्र में प्रवेश ना करने को लेकर प्लान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जंगली हाथी के प्रवेश से मुश्किलें तो बढ़ ही रही हैं। सुनसान सड़कों पर हाथी के आने की संभावनाएं बढ़ी हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र पर हाथी का आना चिंताजनक है। तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि जंगली हाथी के सड़कों पर आने से हड़कंप सा मच गया। कुशावर्त घाट, रानीपुर मोड़ आदि क्षेत्रों में घूमता देखा गया है। पुलिस की तत्परता के चलते ही रानीपुर मोड़ के जंगलों में हाथी को भेज दिया गया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *