सफाई व्यवस्था को संजीदा नहीं है मेयर-मनव्वर कुरैशी

Politics
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 23 मई। वरिष्ठ भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर संजीदा नहीं है। कोरोना काल में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है। सड़कों पर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। गली मोहल्लो में गंदगी पसरी हुई है। कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। उसके बावजूद भी नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला पा रहे हैं। वार्डों में नियमित सफाई नहीं हो पा रही है।

मनव्वर कुरैशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर अनीता शर्मा उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था लागू कराने में फेल साबित हुई। नाली नालों की सफाई नहीं हो पा रही है। गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। वार्डों में सैनिटाइजर अभियान नहीं चलाए जा रहे हैं। संक्रमण फैलने की पूरी संभावना बनी हुई है। मेयर पति अशोक शर्मा मात्र सफाई व्यवस्था को लेकर अपने कांग्रेसी साथियों के साथ नौटंकी ड्रामा करने में लगे रहते हैं। क्षेत्र में सीवर बह रहे हैं। नालियों की गंदगी सड़कों पर फैल रही है। सड़कों का कूड़ा नियमित रूप से नहीं उठता है। जनप्रतिनिधि भी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं।

लोगों द्वारा बार-बार समस्याओं को हल करने की मांग की जाती है। उसके बावजूद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। मन्नवर कुरैशी ने नगर निगम प्रशासन से उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनीटाइज अभियान युद्ध स्तर पर चलाए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *